महाराणा प्रताप (राणा कीका) के इतिहास
अक्टूबर, 1576 ई.
"महाराणा प्रताप को पकड़ने या मारने के लिए अकबर के प्रयास"
> अकबर ने पिण्डवाड़ा शाही थाना तैनात किया
> अकबर ने कुतुबुद्दीन खां, भगवानदास और मानसिंह को गोगुन्दा से बुलाकर उदयपुर के प्रवेश द्वार देबारी के घाटे पर तैनात किया
> उदयपुर में शाह फखरुद्दीन व जगन्नाथ कछवाहा को तैनात किया
> अकबर ने मोही व मदारिया पर भी अधिकार कर लिया
उसने मदारिया में अब्दुर्रहमान मुअयिद बेग व जलालुद्दीन बेग को 500 घुड़सवारों के साथ तैनात किया
> अकबर ने सबसे बड़ा शाही थाना मोही में तैनात किया, जहां उसने 3000 घुड़सवारों के साथ गाजी खां बदख्शी, मुजाहिद बेग, सुभान कुली तुर्क, शरीफ खां अतका को तैनात किया
> अकबर ने गुजरात पर सुरक्षा के प्रबन्ध कड़े कर दिये, ताकि महाराणा प्रताप गुजरात न जा सके
> अकबर ने दिवेर, देसूरी, देवल व देबारी में बड़े शाही थाने तैनात किए, जहाँ हजारों की फौजें रखी गईं
> अकबर मोही को केन्द्र बनाकर महाराणा प्रताप को पकड़ने या मारने के लिए लगातार फौजें भेजता रहा, पर हर बार असफल हुआ
अकबर |
* अकबर 60,000 की भारी-भरकम फौज लेकर मेवाड़ के जंगलों में फिर रहा था, लेकिन तब भी उसे महाराणा प्रताप का इतना खौफ था कि उसने एक खास फौजी टुकड़ी को अपने आगे-आगे चलाया
अकबरनामा में अबुल फजल लिखता है "मोही गाँव में शहंशाह ने पड़ाव डाला | इस गाँव ने भी कुछ दिनों तक शहंशाह की मौजूदगी से फख्र महसूस किया होगा | शहंशाह ने यहां की रअय्यत का भी हाल जाना | शहंशाह ने अपने और शाही फौज के आगे एक खास फौजी टुकड़ी तैनात की, ताकि राणा अचानक हमला न कर दे | शहंशाह ने सब सिपहसालारों को हुक्म दिया कि 'वह शैतान कलहकारी राणा जब भी शर्मिन्दगी की पहाड़ियों से निकले, उससे बदला लिया जाए' |"
"हिंगोलदास राठौड़ द्वारा गौरक्षा"
जब भारी संख्या में मुगल फौज मेवाड़ में हर जगह लूटपाट व अत्याचार कर रही थी, तभी एक जगह कुछ मुगल गायें खोलकर ले गए
रास्ते में इनका सामना अखैराज राठौड़ के पुत्र हिंगोलदास राठौड़ से हो गया
हिंगोलदास राठौड़ ने मुगलों को मार-भगा कर गौ रक्षा की
* अगले भाग में मेवाड़ से होकर गुजरात जाने वाले हज यात्रियों (काजी व अकबर के परिवारजनों) को महाराणा प्रताप से खौफ के बारे में लिखा जाएगा
:- तनवीर सिंह सारंगदेवोत ठि. लक्ष्मणपुरा (बाठरड़ा-मेवाड़)
No comments:
Post a Comment